10th Ke Baad Konsa Course Kare | 10th Ke Baad Best 5 Course High Salary Jobs

10th Ke Baad Konsa Course Kare:- नमस्कार दोस्तों आज आप सभी के इस आर्टिकल के माध्यम से हम बताने वाले हैं बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं पास कर जाने के बाद आप कौन सा कोर्स करें जिससे आपको जल्दी नौकरी भी मिल सके और वह उच्च वेतन वाला नौकरी हो हम आप सभी को दसवीं के बाद पांच महत्वपूर्ण कोर्स करने का सजेशन देंगे यदि आप यह कोर्स करना चाहते हैं तो कम उम्र में आपका नौकरी भी हो जाएगा।

10th Ke Baad Konsa Course Kare सबसे खास तो यह होने वाला है कि इन सभी कोर्स को करने में काफी कम खर्चा बैठने वाला है जितना खर्च में आप कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा पास किए हैं उतना ही खर्च होगा यदि आप सरकारी कॉलेज से यह सभी कोर्स करते हैं तो तो सबसे पहले आप वह 5 कोर्स का नाम जान फिर हम उसके डिटेल्स में उसकी जानकारी देंगे

10th Ke Baad Konsa Course Kare | 10th Ke Baad Best 5 Course High Salary Jobs

जैसा कि हम आपको इस आर्टिकल के शुरुआती में बताए हैं की दसवीं के बाद 5 बेस्ट कोर्स है जिसके पीछे लाखों विद्यार्थी दसवीं के बाद भागते हैं उसे कोर्स को करने के लिए तो वह सभी कोर्स का नाम नीचे दिया गया है

  1. पॉलिटेक्निक – Polytechnic
  2. आईटीआई – ITI
  3. पैरामेडिकल – Paramedical
  4. शॉर्टहैंड टाइपिंग – Typing Shorthand
  5. नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) – National Defence Academy

10th Ke Baad Konsa Course Kare यह रहा 5 कोर्स यदि आप इसे 10th के बाद करते हैं तो कोर्स कंप्लीट होने के बाद इन सभी कोर्स वाले विद्यार्थी काफी कम समय में नौकरी भी कर लेते हैं क्योंकि इन सभी कोर्स से रिलेटेड काफी ज्यादा वैकेंसी आएगा चलिए अब बारी-बारी से यह सभी कोर्स के बारे में जानेंगे

10th Ke Baad Bihar Polytechnic Course Kare

पॉलिटेक्निक के बारे में अब आप सभी को बताएंगे आप भारत के जिस राज्य से हैं उसे राज्य से आप पॉलिटेक्निक कर सकते हैं या फिर किसी और भी राज से पॉलिटेक्निक कर सकते हैं तो हम आपको उदाहरण के तौर पर बिहार पॉलिटेक्निक के बारे में जानकारी देंगे बिहार पॉलिटेक्निक या 3 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है यदि आप यह कोर्स करते हैं तो जूनियर इंजीनियर के पदों पर नौकरी कर पाएंगे किसी भी विभाग में

सबसे पहले आप यह जाने की बिहार पॉलिटेक्निक के में नामांकन कैसे होगा तो बता दे कि बिहार में कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा होने के बाद मार्च 2025 तक इसका Entrance एग्जाम का फार्म आएगा और आपको Entrance एग्जाम में पास करना है तभी जाकर के 3 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए आपको सरकारी कॉलेज में नामांकन होगा

Bihar Polytechnic Me Kaun Kaun sa Trade Hota hai

जैसा कि आप सभी लोग सुने होंगे कोई व्यक्ति इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है तो कोई इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर है या फिर मैकेनिकल इंजीनियर या सिविल इंजीनियर है तो आप सभी को बताने वाले हैं कि बिहार पॉलिटेक्निक में कितना ट्रेड होता है उसी के अनुसार अभ्यर्थी को एक ट्रेड लेकर के 3 वर्ष तक उसकी पढ़ाई करके कोर्स को कंप्लीट करना होता है।

  • कंप्यूटर इंजीनियरिंग
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
  • ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
  • टेक्सटाइल इंजीनियरिंग

यह सब महत्वपूर्ण ट्रेड होता है जब आप Entrance एग्जाम पास करेंगे तो काउंसलिंग के दौरान इन्हीं किसी एक ट्रेड को लेकर के आप सरकारी कॉलेज में नामांकन करेंगे और 3 वर्ष तक इसकी पढ़ाई करेंगे

Bihar Polytechnic Entrance Exam Syllabus 2025

यदि आप मन बना लिए हैं कि आपको पॉलिटेक्निक डिप्लोमा 3 वर्ष कोर्स करना है तो सबसे पहले तो Entrance एग्जाम देकर के पास करना होगा तो हम बिहार पॉलिटेक्निक Entrance एग्जाम का सिलेबस नीचे बता देते हैं उसी के अनुसार अब तैयारी करें

Subject Number of Question Marks 
Physics30150
Chemistry30150
Math30150
Total 90450

10th Ke Baad Bihar ITI Course Kare

दूसरा कोर्स आईटीआई के बारे में बताएंगे हम आपको उदाहरण के तौर पर बिहार आईटीआई से संबंधित जानकारी देंगे यदि आप तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स नहीं करना चाहते हैं तो आप 2 वर्ष यह आईटीआई कोर्स कर सकते हैं इसमें भी डिप्लोमा की तरह अनेकों ट्रेड पर यह कोर्स करवाया जाता है इसके लिए भी आपको बिहार में पहले Entrance एग्जाम देना होगा यदि उसमें बढ़िया रैंक आपका आता है तब आपको सरकारी कॉलेज में नामांकन होगा

Bihar ITI Me Kaun Kaun sa Trade Hota hai

चलिए सबसे पहले तो आप बिहार आईटीआई में कौन-कौन सा ट्रेड होता है उसके बारे में जाने फिर हम आपको बताते हैं कि आईटीआई करने के बाद आप कौन-कौन सा विभाग में नौकरी कर सकते हैं

  • इलेक्ट्रीशियन
  • फीटर
  • मैकेनिक डीजल
  • बिल्डर
  • इलेक्ट्रॉनिक
  • कंप्यूटर ऑपरेटर
  • कारपेंटर

इन सभी ट्रेड में सबसे ज्यादा विद्यार्थी इलेक्ट्रीशियन फाइटर एवं इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड से आईटीआई करते हैं क्योंकि इन सभी ट्रेड से आप यह कोर्स करते हैं तो आपको पावर ग्रिड या रेलवे के किसी विभाग में नौकरी लगेगी

Also Read… 10th Ke Baad Konsa Job Ki Taiyari Kare | Top 8 Sarkari Naukri after 10th Pass

Bihar ITI Entrance Exam 2025 Syllabus

यदि आप मन बना लिए हैं कि बिहार आईटीआई करना है तो आप इसका Entrance एग्जाम का सिलेबस एक बार चेक करें नीचे हम डिटेल्स में बता रहे हैं बिहार आईटीआई का सिलेबस

बिहार आईटीआई Entrance एग्जाम का फॉर्म फरवरी 2025 के अंतिम सप्ताह यह मार्च के पहले सप्ताह तक भरा जाएगा और कक्षा दसवीं एवं बारहवीं पास विद्यार्थी फॉर्म भर सकते हैं

Subject Number of Question Marks 
Math50100
Science50100
General Knowledge50100
Total 150300

10th Ke Baad Bihar Paramedical Course Kare

कक्षा दसवीं के बाद यदि आप मेडिकल के क्षेत्र में कोई कोर्स करना चाहते हैं तो पैरामेडिकल आपके लिए काफी खास होने वाला है पैरामेडिकल में भी पॉलिटेक्निक और आईटीआई की तरह अनेक अनेक कोर्स दिया हुआ होता है यदि आप पैरामेडिकल करते हैं तो मेडिकल क्षेत्र में आपको कहीं भी किसी भी सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटल में नौकरी मिल जाएगा

Paramedical Courses Name

अब आप जाने की पर मेडिकल में कौन-कौन सा कोर्स होता है इसके लिए भी आपको Entrance एग्जाम देना होगा बिहार में तब जाकर के यह 5 कोर्स में से किसी एक कोर्स से आप पैरामेडिकल कर पाएंगे

  1. मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी
  2. मेडिकल रेडियोग्राफिक X-ray टेक्नोलॉजी
  3. फिजियोथैरेपी
  4. ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी
  5. नर्सिंग असिस्टेंट

Paramedical Entrance Exam 2025 Syllabus

यदि आपका मन पर मेडिकल करने का है तो आप जान ले कि इसका Entrance एग्जाम का सिलेबस क्या है इसका भी फॉर्म मार्च 2025 में भरा जाएगा तो आप जाने की पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा का सिलेबस क्या है नीचे दिया गया है।

Subject Number of Question Marks 
Science25125
Math1575
GK20100
English1575
Hindi1575

10th Ke Baad Bihar Typing Shorthand Kare

अब आप सभी लोग कक्षा दसवीं के बाद शॉर्टहैंड टाइपिंग यानी बोले तो कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं यदि आपके पास टाइपिंग करने का स्केल है कंप्यूटर क्षेत्र में नॉलेज है तो आप कहीं पर भी प्राइवेट दफ्तर में नौकरी कर सकते हैं

कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद आप किसी भी सरकारी एवं प्राइवेट इंस्टिट्यूट से शॉर्टहैंड एवं टाइपिंग के साथ-साथ कंप्यूटर के नॉलेज ले सकते हैं यदि आपके पास शॉर्ट हैंड और टाइपिंग है तो आप स्टेनोग्राफर में नौकरी कर सकते हैं जहां पर काफी ही बेहतर सैलरी दिया जाएगा

Also Read… Bihar D.El.Ed Admission 2025-27 | Bihar D.El.Ed Entrance Exam 2025 Form Apply

10th Ke Baad Bihar NDA ki Taiyari Kare

यदि आपका अच्छा दसवीं के बाद ही फोर्स में जाना चाहते हैं तो नेशनल डिफेंस एकेडमी ज्वाइन कर सकते हैं जहां से आप भारतीय सेवा में उच्च पद पर नौकरी हासिल कर पाएंगे आप सभी को बता दे की नेशनल डिफेंस एकेडमी ज्वाइन करने के लिए आपको कक्षा दसवीं में काम से कम 70% से अधिक अंक होना चाहिए

प्रत्येक साल कक्षा दसवीं पास करने के बाद बहुत सारे विद्यार्थी नेशनल डिफेंस एकेडमी यानी NDA ज्वाइन करते हैं और वहां से काफी ही उच्च पदों पर सेवा में नौकरी करते हैं

सारांश:- दोस्तों इस लेख में दी गई जानकारी यदि आपको पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के पास भी शेयर करें बाकी के अगले लेख में हम पॉलिटेक्निक और आईटीआई Entrance एग्जाम का सिलेबस डिटेल से के बारे में बताएंगे

Hello friends..., My name is Sonu Kumar and my educational qualification is Bachelor of Arts (B.A) graduation. And I have been giving updates related to education such as jobs, results, admit cards, schemes for the last 5 years. On this examyllabusinfo.in website also you all will be given updates related to all these categories.

Leave a Comment