10th Ke Baad Konsa Job Ki Taiyari Kare | Top 8 Sarkari Naukri after 10th Pass

10th Ke Baad Konsa Job Ki Taiyari Kare:- दोस्तों आज हम आप सभी को इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद कौन-कौन से सरकारी नौकरी की आप तैयारी कर सकते हैं आप सभी लोग अपने आसपास या देखे होंगे की बहुत सारे विद्यार्थी 10th Ke Baad Konsa Job Ki Taiyari Kare कक्षा दसवीं पास करने के बाद किसी न किसी सरकारी नौकरी में रिजल्ट किए हैं

और वह नौकरी कर रहे हैं यदि आप भी कक्षा दसवीं पर ही नौकरी करना चाहते हैं तो सबसे पहले तो आपको यह पता होना चाहिए कि भारत में आप जिस राज्य के निवासी हैं या फिर पूरे भारत भर में कक्षा दसवीं पर कौन-कौन से विभाग में नौकरी होता है।

Top 8 Sarkari Naukri after 10th Pass जो विद्यार्थी कक्षा दसवीं में पढ़ने में तेज रहते हैं वह विद्यार्थी कक्षा दसवीं पर होने वाले सरकारी नौकरी को काफी आसानी से पास कर जाते हैं और वह नौकरी करते हैं तो सबसे पहले आप जानेंगे कि पूरे भारतवर में कौन-कौन से विभाग है जहां कक्षा दसवीं पास विद्यार्थी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं

10th Ke Baad Konsa Job Ki Taiyari Kare : मैट्रिक पास करने के बाद सरकारी नौकरी लिस्ट

सबसे पहले हम आपको वह सभी विभाग में कक्षा दसवीं पर मिलने वाले नौकरी का लिस्ट नीचे दे रहे हैं उसके बाद वह सभी नौकरी के कुछ महत्वपूर्ण डिटेल्स में जानकारी भी देंगे पहले आप यह देखिए कि कौन-कौन से विभाग में कक्षा दसवीं पास करने के बाद नौकरी कर पाएंगे आप

  1. RRB Group D
  2. SSC GD Constable
  3. State Police Constable
  4. BSF
  5. Indian Coast Guard
  6. ​Indian Navy​
  7. ​Indian Air Force​
  8. Peon

कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद यह आठ प्रकार के आप नौकरी की तैयारी कर सकते हैं हम सभी के बारी-बारी से डिटेल्स में बताएंगे जिसके लिए उम्र सीमा सैलरी कितना मिलेगा इत्यादि की जानकारी शामिल होगा

10th Pass RRB Group D Vacancy 2025 

10th Ke Baad Konsa Job Ki Taiyari Kare यदि आप रेलवे विभाग में नौकरी करना चाहते हैं और आपका योग्यता सिर्फ कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा पास है तो अभी आप सभी के लिए काफी ही सुनहरा मौका मिल रहा है क्योंकि रेलवे के द्वारा कक्षा दसवीं पास विद्यार्थी के लिए लगभग 50000 पदों पर भर्ती लिया जा रहा है आवेदन करने की शुरुआती तिथि 23 जनवरी 2025 से है

पहले रेलवे ग्रुप डी में आईटीआई जो विद्यार्थी किए थे उनके लिए था लेकिन अब सिर्फ कक्षा दसवीं पास विद्यार्थी रेलवे ग्रुप डी में फॉर्म भर सकते हैं सैलानी की बात करें तो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा पास करने के बाद जब आप जॉइनिंग करेंगे तो इसमें सैलरी 25 000 प्रति महीना से शुरू होगा और कम से कम 45 से 55000 तक मिलेगा

RRB Group D Syllabus 2025

Subject Number of Question Marks 
GS2525
GK3030
Math2525
Reasoning2020
Total 100100

10th Pass SSC GD Constable Job 2025

10th Ke Baad Konsa Job Ki Taiyari Kare कक्षा दसवीं पास करने के बाद यदि आप सेना में जाना चाहते हैं। तो उसके लिए एसएससी जीडी के द्वारा अनेकों पदों पर भर्ती लिया जाता है जिनका शैक्षणिक योग्यता सिर्फ कक्षा दसवीं पास होता है कक्षा दसवीं पास पर एसएससी जीडी के द्वारा इन सभी पदों पर भारती लिया जाता है।

CISF – केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
CRPF – केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
BSF – सीमा सुरक्षा बल
ITBP – भारत तिब्बत सीमा पुलिस
SSB – सशस्त्र सीमा बल
AR – असम राइफल
NCB – नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो
SSF – सचिवालय सुरक्षा बल

यह सब जितना भी पद आप देख रहे हैं इसमें सिलेक्शन आपका एसएससी के द्वारा होगा आप जानेंगे की एसएससी के द्वारा परीक्षा होने के बाद इन सभी पदों पर चयनित होगा तो आप एक बार एसएससी जीडी का परीक्षा पैटर्न सिलेबस देख लिया

SSC GD Syllabus 2025

Subject Number of Question Marks 
GK/GS2020
Math2020
Reasoning2020
Hindi/English2020
Total 8080

10th Pass Ke Baad State Police Ki Taiyari 2025

कक्षा दसवीं पास के बाद यदि आप अपना राज्य पुलिस की नौकरी करना चाहते हैं तो उसमें भी आपको मौका मिलेगा बता दे की राज स्तरीय पुलिस कांस्टेबल पर जो भर्ती लिया जाता है वह कक्षा 10वीं और 12वीं पर लिया जाता है लेकिन उनमें से कुछ ऐसे पद हैं जो सिर्फ कक्षा दसवीं पर भी भारती लिया जाता है

जैसे देखा जाए तो पुलिस कांस्टेबल, चौकीदार, ड्राइवर एवं माली जैसे पदों के लिए आप अपने स्टेट पुलिस से के द्वारा ली जा रही भर्ती में भाग ले सकते हैं जिसका योग्यता सिर्फ कक्षा 10 में पास रहेगा यदि इन सभी का उम्र सीमा की बात करें तो न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष रहेगा 18 वर्ष से काम यदि उम्र सीमा है तो आवेदन आप नहीं कर पाएंगे

Indian Coast Guard 10th Pass Vacancy 2025

यदि आप भारतीय तटरक्षक यानी की Indian Coast Guard केंद्र नौकरी करना चाहते हैं तो यह काफी ही बेहतर नौकरी होगा इसके लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा दसवीं पास होना जरूरी है जिसमें सभी विषय में काम से कम आपको 50% से अधिक अंक होना चाहिए उसी के साथ अंग्रेजी विषय में भी आपको 50% अंक होना अनिवार्य है

इस नौकरी को करने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 16 वर्ष दिया हुआ है यदि आप इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी करते हैं तो आपका प्रति महीना का सैलरी 56000 मिलेगा

Indian Coast Guard syllabus 2025

Subject Number of Question Marks 
GS1010
Math2020
Reasoning1010
English1515
GK0505

10th Pass Ke Baad Indian Navy​ Ki Job 2025

कक्षा दसवीं पास करने के बाद इंडियन नेवी में भी आप नौकरी कर सकते हैं इंडियन नेवी में कक्षा दसवीं प्रश्न 12वीं विद्यार्थी के लिए भी वैकेंसी निकलता है लेकिन उसमें आपको सभी विषय में 70% या फिर उससे अधिक अंक होना चाहिए और खास करके भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान एवं गणित में 70% अंक होना अनिवार्य है

और अंग्रेजी विषय में काम से कम 50% अंक होना चाहिए तभी आप भारतीय नौसेना में नौकरी कर पाएंगे सैलानी की बात किया जाए तो भारतीय नौसेना में 61300 प्रति महीना से लेकर के 193900 तक का सैलरी मिलेगा

Also Read… RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2025 Exam Date: रेलवे एनटीपीसी (CBT-1) परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड को लेकर अपडेट, इस दिन से परीक्षा

10th Pass Ke Baad ​Indian Air Force​ Job 2025

भारतीय वायु सेवा की बात करें तो इसमें भी आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा पास कर चुके हैं तो आप नौकरी इंडियन एयर फोर्स में कर सकते हैं यदि आप कक्षा दसवीं के साथ कक्षा 12वीं भी पास कर गए हैं और कक्षा 12वीं में आपका विषय भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान एवं गणित है और उसमें से सभी विषय में 70% अंक आया है और अंग्रेजी विषय में 50% से अधिक कंकाय है तो आप भारतीय वायु सेवा के लिए क्वालीफाई है

भारतीय वायु सेवा में नौकरी करने का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है यदि आप इसमें नौकरी करते हैं तो आपका प्रति महीना का सैलरी है वह 60000 से लेकर के 90000 प्रति महीना तक मिलेगा यह काफी ही प्रोफेशनल एवं स्टैंडर्ड क्लास का नौकरी होगा

10th Pass Peon Govt Job 2025

10th Ke Baad Konsa Job Ki Taiyari Kare अब बात करते हैं चपरासी के लिए तो कक्षा दसवीं पास पर किसी भी सरकारी संस्थान जैसे स्कूल कॉलेज या फिर पुलिस स्टेशन कोर्ट कचहरी इत्यादि में चपरासी का वैकेंसी आता है जिसका क्वालिफिकेशन कक्षा दसवीं पास रहता है और इसके लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष रहेगा तो आप चपरासी की भी नौकरी कर सकते हैं

कक्षा 10वीं पर होने वाले चपरासी की नौकरी की सैलरी की बात करें तो शुरुआती में 17500 से लेकर के 30 से 35 हजार रुपया प्रति महीना तक सैलरी मिलेगा बहुत सारे ऐसे संस्थान है जहां बिना परीक्षा दिए हुए मेरिट के आधार पर चपरासी का नौकरी भी मिलता है तो आप सभी लोग अपडेट को हमेशा देखते रहे कौन सा विभाग में चपरासी का वैकेंसी हो रहा है आप आवेदन जरूर करें

Also Read… Bihar D.El.Ed Admission 2025-27 | Bihar D.El.Ed Entrance Exam 2025 Form Apply

सारांश :- दोस्तों इस आर्टिकल में हम आप सभी को कक्षा दसवीं पर की जाने वाली नौकरी के बारे में काफी ही महत्वपूर्ण जानकारी दिया है यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी होती से अपने दोस्तों के पास भी शेयर करें और किसी भी तरह का प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके बताएं

Hello friends..., My name is Sonu Kumar and my educational qualification is Bachelor of Arts (B.A) graduation. And I have been giving updates related to education such as jobs, results, admit cards, schemes for the last 5 years. On this examyllabusinfo.in website also you all will be given updates related to all these categories.

Leave a Comment