BPSC Teacher Ki Taiyari Kaise Kare:- क्या आपका भी सपना है बिहार में शिक्षक का नौकरी करने का तो हम आप सभी को यह बताने वाले हैं कि बिहार में शिक्षक की नौकरी कैसे होगी उसके लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है एवं बिहार में शिक्षक की नौकरी करने पर कितना सैलरी मिलेगा उसी के साथ हम यह अभी आपको जानकारी देंगे कि बिहार में प्राइमरी शिक्षक के लिए न्यू वैकेंसी कब आएगा।
बिहार सरकार के द्वारा अभी तक लगभग लाखों पदों पर शिक्षक की बहाली लिया गया है जिसमें से बिहार सहित अप झारखंड एवं अन्य राज्यों के विद्यार्थी भी इस शिक्षक बहाली में बिहार के अंदर शिक्षक का नौकरी कर रहे हैं यदि आपका मन में भैया ख्याल आ रहा है कि बिहार में शिक्षक की नौकरी करना है तो आईए जानते हैं कि इसका प्रोसेस क्या है बिल्कुल शुरू से हम बताएंगे
Bihar BPSC Teacher Vacancy 2025 Highlights
बिहार में बीएससी के द्वारा जो शिक्षक की बहाली लिया जा रहा है उसको लेकर के 2025 में क्या न्यू वैकेंसी आएगी इसके डिटेल्स कुछ हम हाइलाइट्स नीचे सारणी में बताया है। उसके बाद हम जानेंगे कि पीएससी टीचर के लिए योग्यता उम्र सीमा तैयारी कैसे करें
Artical Name | BPSC Teacher Vacancy 2025 |
Total Post | About 147602 |
Form Apply Mode | Online |
Job Location | Bihar |
BPSC Teacher Salary | Rs.42,500 – 65,700/- |
BPSC Website | bpsc.bih.nic.in |
BPSC Primary Teacher 2025 Me Kaise Bane
दोस्तों यदि आप भी बिहार में प्राइमरी टीचर की नौकरी करना चाहते हैं तो क्या आपको पता है कि किस तरह से बीएससी प्राइवेट टीचर आप बन सकते हैं उसके लिए विद्यार्थी का क्या शैक्षणिक योग्यता होना चाहिए उम्र सीमा कितना होना चाहिए
बिहार में बीपीएससी प्राइमरी टीचर बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान में रखना होगा सबसे पहले तो आपका टीचर बनने के लिए पूरी योग्यता होनी चाहिए तो आप जानेंगे कि बिहार में टीचर बनने के लिए योग्यता क्या है

बीपीएससी प्राइमरी टीचर शैक्षणिक योग्यता: BPSC Primary Teacher Educational Qualification
चलिए अब आपको हम बताते हैं की बीएससी प्राइमरी टीचर के लिए कितना शैक्षणिक योग्यता होना चाहिए बहुत सारे विद्यार्थी कक्षा 12वीं पास करने के बाद बीपीएससी टीचर बनने का सपना देखते हैं तो आप पूरी डिटेल्स में नहीं चाहिए देख सकते हैं प्राइमरी टीचर के लिए शैक्षणिक योग्यता
- Step 1 – सबसे पहले आपको मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं और 12वीं का बोर्ड परीक्षा पास करना होगा जिसमें कम से कम 50% से अधिक अंक होना चाहिए
- Step 2 – उसके बाद 2 वर्षीय डीएलएड कोर्स को करना है आप यह कोर्स कक्षा बारहवीं पर भी कर सकते हैं और ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते हैं
- Step 3 – डीएलएड कोर्स कंप्लीट हो जाने के बाद CTET यानी कि केंद्रीय शिक्षक का पात्रता परीक्षा पास करना होगा और यही से आपका टीचर बनने का सफर शुरू होगा
Note… यदि यह तीनों स्टेप हो आप क्लियर कर लेते हैं उसके बाद बीएससी के द्वारा टीचर की जब नई बहाली लिया जाएगा तो आप उसके लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार होंगे और बीपीएससी के द्वारा ली गई शिक्षक की परीक्षा में पास करना है तब जाकर के आप शिक्षक के बहाली में चयन होगा
BPSC प्राइमरी टीचर के लिए D.El.Ed कब करें?
बहुत सारे विद्यार्थी जो शिक्षक बनने का सपना रखते हैं उन्हें डीएलएड 2 वर्षीय कोर्स कब करना चाहिए एवं कहां से करना चाहिए कक्षा 10वीं और 12वीं का बोर्ड परीक्षा तो आप सभी लोग पास कर गए होंगे बहुत सारे विद्यार्थी ग्रेजुएशन भी कंप्लीट कर लिए होंगे।
वर्ष 2025 में मार्च के बाद या मार्च के पहले एवं दूसरे सप्ताह तक बिहार D.El.Ed Entrance एग्जाम का आएगा आपको Entrance एग्जाम पास करना है यदि बढ़िया रैंक आता है तो आप सरकारी कॉलेज से डीएलएड कर सकते हैं या फिर किसी प्राइवेट मान्यता प्राप्त कॉलेज से डीएलएड कोर्स कर सकते हैं
Note… ध्यान रहे आप मेरी तरह यह गलती ना करें डीएलएड में आपका तभी नामांकन होगा किसी भी कॉलेज में जब Entrance परीक्षा में भाग लिए हो चाहे आप Entrance परीक्षा में पास करें या ना करें बिना Entrance परीक्षा दिए हुए आप डीएलएड में किसी भी सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन नहीं ले सकते हैं
CTET कोर्स कब करें बिहार टीचर के लिए?
अब आप जानेंगे CTET कोर्स के बारे में जब आप बिहार डीएलएड कोर्स जो 2 वर्ष का होता है यह कोर्स कंप्लीट हो जाएगा जैसे की 2025 में आप बिहार डीएलएड में एडमिशन करते हैं और 2027 से फरवरी एवं मार्च तक कंप्लीट हो जाता है डीएलएड तो आप सीटेट का कोर्स कर सकते हैं
प्रत्येक साल में दो बार सीटेट का एग्जाम लिया जाता है यदि आप कक्षा 1 से लेकर 5 तक का शिक्षक बनना चाहते हैं तो सीटेट पेपर 1 का परीक्षा देना है यदि आप सीटेट पेपर वन परीक्षा पास कर जाते हैं तो आपके पास शिक्षक बनने के लिए पर्याप्त डिग्री मौजूद है।
Age Limit for BPSC Teacher 2025
अब आपको बीपीएससी टीचर के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम उम्र सीमा कितना मांगा जाता है इस पर डिस्कस करेंगे हम सभी वर्ग के विद्यार्थी के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम उम्र सीमा बताएंगे
Category | Minimum Age | Maximum Age |
General | 18 Years | 40 years |
BC | 18 Years | 40 years |
OBC | 18 Years | 40 years |
SC | 18 Years | 42 years |
ST | 18 Years | 42 years |
बीपीएससी शिक्षा का सैलरी कितना होता है?
बीपीएससी टीचर का सैलरी कितना मिलता है शुरुआती में हम आप सभी को प्राइमरी टीचर, मिडिल स्कूल टीचर, सेकेंडरी स्कूल टीचर एवं हायर सेकेंडरी स्कूल टीचर इन सभी का सैलरी का डिटेल से नीचे दे रहे हैं प्रति महीना कितना मिलता है।
- प्राइमरी टीचर सैलरी – ₹ 25000 प्रति महीना सेल ₹ 38000 प्रति महीना
- मिडिल स्कूल टीचर सैलरी – ₹ 28000 प्रति महीना सेल ₹ 42000 प्रति महीना
- सेकेंडरी स्कूल टीचर सैलरी – ₹ 31000 प्रति महीना सेल ₹ 46000 प्रति महीना
- उच्च सेकेंडरी स्कूल टीचर सैलरी – ₹ 32000 प्रति महीना सेल ₹ 48000 प्रति महीना
BPSC Teacher Ki Taiyari Kaise Kare
अब सबसे महत्वपूर्ण बात पर डिस्कस करेंगे की बीपीएससी टीचर के लिए तैयारी कैसे करना बेहतर होगा आप चाहे तो किसी भी कोचिंग इंस्टिट्यूट से बीएससी शिक्षा का 2025 का क्लास कर सकते हैं यदि सेल्फ स्टडी की बात करें तो सेल्फ स्टडी में क्या-क्या पढ़ना बेहतर होगा।
- सबसे पहले आप अभी तक जितना परीक्षा बीएससी के द्वारा लिया गया है टीचर का उसका प्रीवियस ईयर प्रश्न पत्र को हल करें
- प्रश्न पत्र हल करने के बाद कक्षा दसवीं और बारहवीं के जितने भी विज्ञान सामाजिक विज्ञान जो एनसीईआरटी पैटर्न पर आधारित है उसे पढ़े
- प्रतिदिन आप सेट प्रैक्टिस करें जिससे कि पढ़े हुए प्रश्न का रिवीजन भी होगा और आप उसे परमानेंट अपना मेमोरी में सेव कर पाएंगे
डिस्क्लेमर :- दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताए हैं कि बिहार में शिक्षक की नौकरी की तैयारी कैसे करें एवं बीएससी प्राइवेट टीचर 2025 में कैसे बनाएं उसके लिए कौन-कौन से कोर्स करना होगा और तैयारी कैसे करें इसके बारे में भी जानकारी दिए हैं तो यह आर्टिकल में दिए गए जानकारी यदि आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के पास भी जरूर शेयर करें