Army Ordnance Corps Vacancy 2024: 10वीं पास छात्रों के लिए 723 पदों पर आर्मी में निकला बंपर भर्ती आवेदन शुरू है

Army Ordnance Corps Vacancy 2024:- यदि आप कक्षा दसवीं पास कर गए हैं और भारतीय सेवा में नौकरी करना चाहते हैं तो आप सभी विद्यार्थी के लिए काफी ही सुनहरा मौका मिल रहा है बता दे की Army Ordnance Corps Vacancy 2024 के लिए 723 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गया है आप इस वैकेंसी के लिए नौकरी कर सकते हैं

Army Ordnance Corps Vacancy 2024 के लिए आवेदन करने वाले व सभी विद्यार्थी को इस आर्टिकल में वह पूरी डिटेल्स जानकारी दिया गया है जिसमें बताया गया है योग्यता उम्र सीमा चयन प्रक्रिया एवं ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे और उसी के साथ यह भी जानकारी मिलेगा की कौन-कौन से पदों पर कितना रिक्त पद है

AOC Vacancy 2024 Highlights

आप सभी विद्यार्थी यदि इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे टेबल में इस वैकेंसी का महत्वपूर्ण डीटेल्स दिया गया है इसे एक बार आप जरूर चेक करें

Artical NameArmy Vacancy 2024
Total Post723
Post Nameट्रेड्समैन मेट, मल्टी-टास्किंग स्टाफ, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट. etc
Notification Date20 नवंबर 2024
Form Apply Date02 दिसंबर 2024
Form Apply ModeOnline
Form Apply Last Date22 दिसंबर 2024
Official Websiteaocrecruitment.gov.in

AOC Vacancy 2024 Details

सबसे पहले आप सभी लोग इस वैकेंसी के डिटेल्स को चेक करें जिसमें हम आपको बताएंगे कि लगभग 9 विभिन्न पदों पर भर्ती लिया जाएगा तो आप सभी 9 पदों का नाम एवं उन सभी पदों के लिए कितने पोस्ट पर आवेदन होगा इसकी डिटेल्स नीचे के सारणी में देखें

Post Name No. of Post 
ट्रेड्समैन389
मटेरियल असिस्टेंट19
सिविल मोटर ड्राइवर04
बढ़ई और जॉइनर07
मल्टी-टास्किंग स्टाफ11
फायरमैन247
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट27
टेली ऑपरेटर ग्रेड-II14
पेंटर और डेकोरेटर05
Total 723

Army Ordnance Corps Vacancy 2024: उम्र संबंधित जानकारी

Army Ordnance Corps Vacancy 2024 अब उम्र से संबंधित जानकारी आप सभी को बताते हैं जो विद्यार्थी इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष तक दिया गया है

यदि वह सिविल मोटर ड्राइवर पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसमें न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष तक उम्र सीमा दिया गया है आप सभी को बता दे कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी को उम्र सीमा में छूट भी मिलेगा।

Army Ordnance Corps Vacancy 2024: शैक्षणिक योग्यता डीटेल्स

Army Ordnance Corps Vacancy 2024 में विभिन्न पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगा जिसके लिए सचिन की योग्यता भी भिन्न-भिन्न रहने वाला है बता दे की मल्टी टास्किंग ट्रेडमैन एवं फायरमैन के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं 12वीं पास होना चाहिए

और बाकी के जितने भी पद हैं जैसे ड्राइवर तो उसके लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस एवं 2 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए और ऑफिसर असिस्टेंट के लिए अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट एवं हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट का टाइपिंग स्पीड भी होना चाहिए उसके बाद मटेरियल असिस्टेंट के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट एवं इंजीनियरिंग किए हुए होना चाहिए

Also Read… Bihar Board Matric Exam 2025 Dummy Admit Card: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें लिंक जारी

चयन प्रक्रिया जाने

इस वैकेंसी में विद्यार्थी का किस तरह से चयन किया जाएगा कितने प्रकार का चेन प्रक्रिया होगा तो आप सभी को बता दे कि यह वैकेंसी के लिए विद्यार्थी का कुछ इस तरह रहेगा

  1. कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा
  2. विद्यार्थी का फिजिकल टेस्ट
  3. डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन
  4. मेडिकल टेस्ट

AOC Vacancy 2024 Exam Pattern

जब आप सभी लोग लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे तो क्या इस वैकेंसी का परीक्षा पैटर्न आपको पता है यदि नहीं तो हम नीचे बता रहे हैं कि कौन सा विषय से कितने प्रश्न एवं कितने नंबर का पूछा जाता है

सबसे पहले तो आप यह जानिए कि इस परीक्षा के लिए आपको दो घंटा 20 मिनट का समय दिया जाएगा और टोटल यह 150 प्रश्न एवं 150 नंबर का परीक्षा होगा

Subjet Number of Question Number of Marks 
सामान्य बुद्धि एवं तर्क5050
संख्यात्मक योग्यता2525
सामान्य अंग्रेजी2525
सामान्य जागरूकता5050
Total 150150

How To Apply Form Army Ordnance Corps Vacancy 2024

अब आप सभी लोग जानेंगे कि इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया क्या है यदि आप इसके लिए इच्छुक हैं आवेदन करना तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें और उसी के अनुसार आप इस वैकेंसी के लिए फॉर्म ऑनलाइन करें

  • सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट के https://www.aocrecruitment.gov.in/ होम पेज पर जाना है उसके बाद लेटेस्ट न्यूज़ में इसका नोटिफिकेशन डाउनलोड करें
  • नोटिफिकेशन में दी गई सभी जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ें और जो डॉक्यूमेंट मांगा जा रहा है उसे अपने पास
  • राइट साइड में लोगों का एक विकल्प मिलेगा जहां से आपको कैंडिडेट लोगिन वाले विकल्प पर क्लिक करना है
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा यदि पहले कभी लॉगिन किए हैं तो अपना यूजर नेम पासवर्ड से लॉगिन हो जाए या फिर क्रिएट न्यू अकाउंट पर क्लिक करें
  • रजिस्ट्रेशन का एक फॉर्म वाला पेज खुलेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी जैसे कि आपका नाम पता मोबाइल नंबर आधार कार्ड नंबर इत्यादि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन
  • रजिस्ट्रेशन कर जाने के बाद फिर से आपको होम पेज पर आना है और ऑनलाइन एप्लीकेशन वाले विकल्प पर क्लिक करना है
  • करते ही आप अपना लोगों इंटर नाम और कैप्चा कोड से पेज में लॉगिन हो जाना है
  • उसके बाद इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु आवेदन फॉर्म मिलेगा उसे पर क्लिक करके मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करें और सबमिट करें

Hello friends..., My name is Sonu Kumar and my educational qualification is Bachelor of Arts (B.A) graduation. And I have been giving updates related to education such as jobs, results, admit cards, schemes for the last 5 years. On this examyllabusinfo.in website also you all will be given updates related to all these categories.

Leave a Comment