Bihar Police Daroga Syllabus 2025 | Bihar Police SI Exam Pattern 2025 Selection Process

Bihar Police Daroga Syllabus 2025:- नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को बताने वाले हैं Bihar Police Daroga का न्यू सिलेबस क्या है परीक्षा पैटर्न क्या है Bihar Police Daroga में सिलेक्शन प्रक्रिया है के साथ-साथ Bihar Police Daroga के फिजिकल के बारे में भी जानेंगे Bihar Police Daroga की तैयारी कर रहे हो सभी विद्यार्थी सभी को पता है कि 1800 पदों पर Bihar Police Daroga का बहाली लिया जाएगा जो नए विद्यार्थी हैं या फिर पुराने विद्यार्थी हैं यदि आपके मन में यह सवाल चल रहा है कि क्या Bihar Police Daroga के सिलेबस में बदलाव किया गया है तो इन सभी महत्वपूर्ण प्रश्न का जवाब इस लेख में मिल जाएगा

आप कुछ समय निकाल करके इस आर्टिकल को अच्छी तरह से पद हैं इस आर्टिकल में Bihar Police Daroga से संबंधित व सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगा जो आप जानना चाहते हैं हम इस लेख में आपको यह भी बताएंगे कि Bihar Police Daroga का जो फार्म आएगा तो उसे भरने के लिए कितना एप्लीकेशन फीस लगेगा

Bihar Police Daroga Syllabus 2025 in Hindi Highlights

सबसे पहले इस लेख में दी गई जानकारी Bihar Police Daroga Syllabus 2025 सिलेबस की हाईलाइट से नीचे के टेबल में दिया गया है आप उसे पढ़े फिर उसके बाद हम आपको बताएंगे कि Bihar Police Daroga का फॉर्म के लिए कितना एप्लीकेशन फीस लगेगा

Article nameBihar Police Daroga Syllabus 2025
OrganizationBPSSC
Total Posts1806
Post NameBihar Police Sub-Inspector (Daroga)
Form Application ModeOnline
Exam ModeOffline
Salary4,24,800 और 1,348,800 रु.
BPSSC Websitebpssc.bih.nic.in

Bihar Police Daroga Exam Pattern 2025

सबसे पहले आपको Bihar Police Daroga Syllabus 2025 का परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी देंगे उसके बाद Bihar Police Daroga के सिलेबस के डिटेल्स देखेंगे तो चलिए 2025 में Bihar Police Daroga का होने वाला जो परीक्षा है उसका पैटर्न क्या रहेगा आप जाने

  1. Bihar Police Daroga के प्रारंभिक परीक्षा 100 प्रश्न एवं 200 नंबर का होता है
  2. Bihar Police Daroga प्रारंभिक परीक्षा में 0.25 का नेगेटिव मार्क्स भी रहेगा
  3. Bihar Police Daroga के प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर से प्रश्न पूछे जाएंगे
  4. Bihar Police Daroga के प्रारंभिक परीक्षा देने के लिए विद्यार्थी को 120 मिनट का समय दिया जाएगा
Bihar Police Daroga Preliminary Exam Pattern 2025
Subject Number of Question Marks 
सामान्य ज्ञान50100
करंट अफेयर्स50100
Total 100200

Note…. जब आप Bihar Police Daroga का प्रारंभिक परीक्षा पास कर जाएंगे तो उसके बाद मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगातो आईए जानते हैं Bihar Police Daroga के मुख्य परीक्षा पैटर्न क्या है

Bihar Police Daroga Mains Exam Pattern 2025

Bihar Police Daroga का मुख्य परीक्षा का दो पेपर होता है पहला पेपर हिंदी का होगा जिसमें 100 प्रश्न पूछा जाएगा और यह 200 नंबर का पेपर होगा जिसके लिए 120 मिनट का समय मिलेगा

वही Bihar Police Daroga Syllabus 2025 मुख्य परीक्षा का जो दूसरा पेपर होगा वह जनरल स्टडी जिसमें विज्ञान इतिहास भूगोल जियोग्राफी अर्थशास्त्र गणित एवं रिजनिंग से 100 प्रश्न पूछा जाएगा और यह भी 200 नंबर का पेपर होगा इसे बनाने के लिए भी आपको 120 मिनट का समय मिलेगा

Bihar Police Daroga Mains Exam Pattern 2025
Subject Number of Question Marks 
सामान्य हिंदी100200
जनरल स्टडीज ( सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित और मानसिक क्षमता परीक्षण)100200

Bihar Police Daroga Subject Wise Syllabus 2025 in Hindi

दोस्तों Bihar Police Daroga का परीक्षा पैटर्न आपको पता चल गया है अब आपको विषय वारसिलेबस बता रहे हैं कि प्रत्येक विषय से कौन-कौन से वह महत्वपूर्ण टॉपिक है जहां से प्रश्न पूछा जाता है यह जाना बेहद जरूरी हैयदि आप सिलेबस का जानकारी आपके पास है तो आप Bihar Police Daroga की तैयारी काफी ही बेहतरीन ढंग से कर पाएंगे

Bihar Police Daroga Syllabus 2025 का सिलेबस जानने के बाद फिर हम आपको Bihar Police Daroga के फिजिकल के बारे में सब कुछ बताएंगे उसके बाद हम चयन प्रक्रिया की प्रक्रिया भी जानेंगे सबसे पहले दरोगा के सिलेबस की जानकारी देखिये

Bihar Police SI Preliminary Exam Syllabus 2025

Bihar Police Daroga का प्रारंभिक परीक्षा का सबसे पहले पेपर वन का सिलेबस ऑफ जानेंगे उसके बाद Bihar Police Daroga का मुख्य परीक्षा का सिलेबस का डिटेल्स देखेंगे तो चलिए आपको बता दे कि Bihar Police Daroga का प्रारंभिक परीक्षा में प्रश्न कौन-कौन से टॉपिक से पूछा जाता है।

  • डिस्कवरी से संबंधित
  • राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिक मामले
  • खेल से संबंधित
  • महत्वपूर्ण राष्ट्रीय तथ्य से संबंधित
  • प्रसिद्ध हस्तियां एवं सामान्य नाम
  • रोग एवं पोषण से संबंधित
  • राजनीतिक संबंध रक्षा एवं पड़ोसी
  • देश एवं मुद्राएं से संबंधित
  • विरासत एवं कला से संबंधित
  • पुरस्कार एवं लेखक से संबंधित
  • संस्कृत एवं धर्म से संबंधित

Bihar Police Daroga Mains Exam Syllabus 2025

अब आप सभी लोग Bihar Police Daroga Syllabus 2025 का मुख्य परीक्षा का सिलेबस में बताएंगे सभी विषयमें से कौन-कौन सा चैप्टर सेप्रश्न पूछा जाता है Bihar Police Daroga के लिए मुख्य परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। इस परीक्षा में आप जितने अधिक अंक प्राप्त करेंगे, आपकी योग्यता उतनी ही अधिक होगी। तो चलिए सबसे पहले Bihar Police Daroga की मुख्य परीक्षा का सिलेबस देखते हैं।

Bihar Police Daroga मुख्य परीक्षा होती है जिसमें पहला पेपर हिंदी का होता है और दूसरा पेपर जिसमें विज्ञान, भारतीय भूगोल, भारतीय इतिहास, नागरिक शास्त्र, गणित और रीजनिंग से प्रश्न पूछे जाते हैं। तो सबसे पहले हम पेपर वन का सिलेबस देखेंगे।

Bihar Police Daroga General Hindi (Paper 1) Syllabus

  • व्याकरण
  • रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन
  • रिक्त स्थान भरें
  • क्लोज टेस्ट
  • वाक्य सुधार
  • वाक्य त्रुटि
  • समानार्थी और विलोम

Bihar Police Daroga Preliminary Exam General Science Syllabus 2025

Bihar Police Daroga Syllabus 2025 मेन्स मुख्य परीक्षा है जिसमें सबसे पहले हमसे सामान्य विज्ञान का सिलेबस पूछा जाता है। इसका विवरण नीचे दिया गया है।

  • धातु और अधातु
  • कार्बन
  • प्राकृतिक संसाधन
  • चुंबक और चुंबकत्व
  • ब्रह्मांड
  • गति
  • कार्य और ऊर्जा
  • परमाणु की संरचना
  • पदार्थ का परिवर्तन
  • विद्युत धारा एवं परिपथ
  • प्राकृतिक घटनाएं
  • प्रकाश
  • बाल
  • अम्ल, क्षार एवं लवण
  • ध्वनि
  • प्रदूषण
  • पर्यावरण संबंधी
  • मिट्टी और अनु

Bihar Police Daroga Mains Exam 2025 Indian Geography Syllabus

Bihar Police Daroga Syllabus 2025 के मुख्य परीक्षा में भारतीय भूगोल से कौन-कौन से प्रश्नावली से प्रश्न पूछेगा वह सभी महत्वपूर्ण प्रश्नावली टॉपिक का नाम नीचे दिया गया है।

  • प्राकृतिक संसाधन एवं मानव संसाधन
  • कृषि
  • भूगोल एक सामाजिक अध्याय
  • सौरमंडल में ग्रह पृथ्वी
  • पानी
  • वायु
  • भारत का राजनीतिक मानचित्र
  • मानव पर्यावरण
  • ग्लोब

Also Read… Bihar Police SI Vacancy 2025 | Bihar Police Daroga 1806 Post New Recruitment 2025

Bihar Police Daroga Mains Exam Reasoning Syllabus 2025 in Hindi

Bihar Police Daroga के मुख्य परीक्षा में रीजनिंग से भी प्रश्न पूछा जाता है तो आप कौन-कौन से टॉपिक रीजनिंग का प्रश्न को पढ़ेंगे जिससे कि Bihar Police Daroga Syllabus 2025 के मुख्य परीक्षा में प्रश्न बनेगा तो वह सभी महत्वपूर्ण टॉपिक का नाम नीचे दिया गया है।

  • समानताएं
  • समस्या समाधान
  • संबंध अवधारणाएं
  • दृश्य स्मति
  • विश्लेषण
  • अंतरिक्ष दृश्य
  • गैर मौखिक श्रृंखला
  • अंक गणितीय श्रृंखला संख्या
  • मौखिक और आंकड़ा वर्गीकरण
  • निर्णय लेना
  • भेदभाव पूर्ण अवलोकन
  • समानताएं और अंतर

Bihar Police Daroga Syllabus 2025 Civics Syllabus in Hindi

अब आप हो नागरिक शास्त्र के वह सभी महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम देखेंगे जो Bihar Police Daroga Syllabus 2025 के मुख्य परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं यह सभी महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम से ही परीक्षा में प्रश्न बनेगा तो तैयारी करने में आपको काफी आसानी होगी

  • स्थानीय सरकार
  • राज्य सरकार
  • केंद्र सरकार
  • सामाजिक न्याय
  • लिंग का खुलासा
  • मीडिया को समझना
  • विविधता
  • भारतीय संविधान
  • संसदीय सरकार
  • न्यायपालिका
  • प्रजातंत्र

Bihar Police Daroga Mains Exam Indian History Syllabus in Hindi

Bihar Police Daroga Syllabus 2025 के मुख्य परीक्षा में भारतीय इतिहास से कौन-कौन से महत्वपूर्ण टॉपिक से जहां से प्रश्न बनता है उसकी डिटेल से भी आप देखे जिसका लिस्ट नीचे दिया गया है।

  • सामाजिक परिवर्तन
  • 1857 एवं 58 का विद्रोह
  • महिलाएं और सुधार
  • राष्ट्रवादी आंदोलन
  • स्वतंत्रता के बाद का भारत
  • नये राजा और राज्य
  • संस्कृति और विज्ञान
  • दिल्ली के सुल्तान
  • दूर देशो से संपर्क
  • एक साम्राज्य का निर्माण
  • पहले साम्राज्य का निर्माण
  • वास्तुकला
  • उपनिवेशवाद और जनजातीय समाज
  • ग्रामीण जीवन और समाज
  • कंपनी पावर की स्थापना
  • क्षेत्रीय संस्कृतियों

Bihar Police Daroga Syllabus 2025 Maths Mains Exam 

Bihar Police Daroga Syllabus 2025 में जो मुख्य परीक्षा होता है उसे परीक्षा में गणित से कौन-कौन से प्रश्नावली के द्वारा प्रश्न पूछा जाता है वह सभी महत्वपूर्ण प्रश्नावली का नाम नीचे दिया गया है आप इन सभी पर विशेष रूप से ध्यान देकर पर है

  • क्षेत्रमिति
  • संख्या प्रणाली
  • बीजगणितीय का परिचय
  • ऋणात्मक संख्या और पूर्णांक
  • अनुपात और समानुपात
  • डाटा व्याख्या
  • साधारण ब्याज एवं चक्रवृद्धि ब्याज
  • ज्यामिति
  • प्राथमिक आकृतियों को समझना
  • चतुर्भुज समिति
  • भिन्न घातांक
  • धन और वर्गमूल
  • लाभ एवं हानि
  • प्रतिशत
  • त्रिकोणमिति

Also Read… Bihar D.El.Ed Entrance Exam 2025 Syllabus in Hindi | Bihar D.El.Ed Exam Pattern 2025

Bihar Police Daroga New Vacancy Application Fee

जैसा कि आप सभी को इस आर्टिकल में बताए थे कि आपको यह भी जानकारी मिलेगा कि Bihar Police Daroga के लिए जो विद्यार्थी फॉर्म भरना चाहते हैं तो उन्हें पता होना चाहिए कि कौन सा कैटेगरी के विद्यार्थी से कितना एप्लीकेशन फीस लिया जाता है नीचे अब टेबल में देखें

CategoryApplication Fee
UR750 ₹ /-
EBC750 ₹ /-
BC750 ₹ /-
EWS750 ₹ /-
SC400 ₹ /-
ST400 ₹ /-

निष्कर्ष :- दोस्तों इस आर्टिकल में Bihar Police Daroga का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में पूरी डिटेल्स में जानकारी दिया गया है और उसी के साथ Bihar Police Daroga के लिए आवेदन करने के लिए कितना आवेदन फीस लगता है यह भी बताए हैं यदि आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें

Hello friends..., My name is Sonu Kumar and my educational qualification is Bachelor of Arts (B.A) graduation. And I have been giving updates related to education such as jobs, results, admit cards, schemes for the last 5 years. On this examyllabusinfo.in website also you all will be given updates related to all these categories.

Leave a Comment